आदित्यपुर / Balram Panda: बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर विवादित बयान पर भाजपा नेता सह पूर्व पार्षद रंजन सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर स्थित पान दुकान चौक में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया.
video..
श्री सिंह ने कड़ी प्रतिक्रया जाहिर करते हुए कहा की पड़ोसी देश बांग्लादेश में छात्रों के आरक्षण के नाम पर हिंदुओ को प्रताड़ित किया जा रहा है, घर से बेदखल किया जा रहा है, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने कहा यह एक सोची समझी साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया जा रहा है. आये दिन घटना बढ़ते ही जा रही है और इसकी आग धीरे-धीरे हमारे भारत देश में भी बढ़ते जा रही है. वहीं, उन्होंने कहा आगे भी इस तरह का भारत पर बयान किसी भी नेता का आता है तो हम लोग उसका भी विरोध करेंगे.
मौके पर राकेश मिश्रा, कमलेश कुमार, मनोज पांडे, अरविंद कुमार, हीरा सत्येंद्र सिंह, निरंजन शर्मा, सियाराम शर्मा, मुकेश ठाकुर, मुकेश सिंह, छोटू पांडे, राधा मोहन शर्मा, सतीश राय, वैभव सिंह, मनीष शर्मा, बबलू सिंह, मनीष कुमार, पंकज दुबे, संतोष कुमार, धनंजय मिश्रा, विनीत आनंद चौबे आदि शामिल रहे.
बता दे बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्ता पलट होते ही. वहां अब भी हिंदुओं को चुन चुन कर निशाना बनाया जा रहा है. बांग्लादेश के कई शहरों में हिंदुओं के घरों में तोड़फोड़ की गई है. हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया है, उनकी दुकानों में भी लूटपाट हुई है. इस बीच कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश में जिस तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं, वैसी भारत में भी हो सकती हैं.
बाईट-
रंजन सिंह (वार्ड-18 पूर्व पार्षद- नगर निगम- आदित्यपुर )