एडीएल सोसाइटी एवं राम मंदिर के ट्रस्टी टी आदिनारायण राव का 93 वर्ष की उम्र में निधन, शोक की लहर

Follow Us

सोशल संवाद/जमशेदपुर: शहर में तेलगु समाज की विभिन्न संस्थाओं में को पहचान देने में अहम् भूमिका निभाने वाले टी आदिनारायण राव का मंगलवार की देर रात उनके निवास स्थान गोलमुरी रामदेव बगान में हार्ट अटैक से निधन हो गया वे 93 वर्ष के थे।

टी आदिनारायण राव एडीएल सोसाइटी कदमा एवं राम मंदिर के ट्रस्टी थे। वो करीब 20 वर्षों से ट्रस्टी का दायित्व निभा रहे रहे थे आंध्र एसोसिएशन कदमा, लोको राम मंदिर एवीके समाजम सहित कई संस्थाओं से भी जुड़े थे।

टी आदिनारायण राव मार्गदर्शक की भूमिका अदा करते रहे थे। सोसाइटी एवं कई संस्थाओं के संविधानों को बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वो अपने पीछे पत्नी, तीन बेटा एवं चार बेटी का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए है।

Related News
Advertisement