जनसंवाद डेस्क: विदेश जाकर पढ़ाई करना लगभग हर छात्र का सपना होता है। लेकिन बहुत से छात्र महंगी फीस और विदेश में रहने के दौरान होने वाले खर्चों की वजह से अपना ये सपना पूरा नहीं कर पाते हैं। हालांकि, फिर भी कुछ छात्र ऐसे होते हैं, जो किसी तरह से पैसों का जुगाड़ कर लेते हैं, ताकि अपना विदेश में पढाई का सपना पूरा कर पाएं। आमतौर पर ऐसे स्टूडेंट्स उन देशों में जाना पसंद करते हैं, जहां से हासिल डिग्री की वैल्यू तो हो ही, साथ ही ज्यादा पैसा भी खर्च ना करना पड़े। इसके अलावा बहुत से छात्र ऐसे देशों में जाना चाहते हैं, जहां फ्री एजुकेशन मिलती है।
यूरोप के पावरहाउस कहे जाने वाले जर्मनी (Germany) में ढेरों प्रतिष्ठित कॉलेज और यूनिवर्सिटी मौजूद हैं। इनमें से अधिकतर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में ट्यूशन फीस देने की जरूरत भी नहीं होती है। दुनियाभर में जर्मनी ट्यूशन फ्री यूनिवर्सिटीज के लिए फेमस भी है। जहां स्टूडेंट बिना ट्यूशन फीस दिए आराम से पढ़ाई कर सकते हैं। साथ में महीने की लाखों में कमाई भी करते है। अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर ऐसा क्या कोर्स है, जिसे पढने के लिए पैसे भी खर्च नहीं करने होते हैं साथ में मोटी कमाई भी होती है।
तो हम बताते है.. हाल के दिनों में जर्मनी (Germany) में ऑसबिल्डुंग कोर्स (Ausbildung Course) ने बहुत ध्यान आकर्षित किया है। लेकिन ‘ऑसबिल्डुंग कोर्स’ (Ausbildung Course) क्या हैं? आइए समझते हैं! जर्मनी में भारतीय छात्र ऑसबिल्डुंग के लिए जा रहे हैं। इसके अलावा, क्योंकि छात्रों को यहाँ न केवल किताबी ज्ञान मिलेगा, बल्कि व्यावहारिक अनुभव के साथ हर महीने लगभग 90 हज़ार से लेकर 1 लाख 5 हज़ार रूपये तक वजीफा (stipend) भी मिलेगा।
आपको बता दें कि अधिकांश कोर्स की पढाई में छात्रों को यह साबित करना होता है कि उनके पास अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए पर्याप्त वित्तीय संसाधन हैं। लेकिन जर्मनी (Germany) में व्यावसायिक प्रशिक्षण (Vocational Training) कार्यक्रमों के लिए, छात्रों को कोई बैंक बैलेंस या स्पोंसर दिखाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि उन्हें जर्मनी में अध्ययन के दौरान अपने खर्चों को पूरा करने के लिए हर महीने लगभग 900 से 1200 यूरो का मासिक वजीफा दिया जाएगा।
जर्मनी (Germany) में ऑसबिल्डुंग (Ausbildung Course) आमतौर पर दो से तीन साल तक चलता है। इस दौरान, छात्र कुछ दिन व्यावसायिक स्कूल में बिताते हैं, जहाँ उन्हें अपने चुने हुए क्षेत्र में थ्योरी और प्रैक्टिकल का प्रशिक्षण मिलता है।
जर्मनी में ऑसबिल्डुंग कार्यक्रम (Ausbildung Course) के लिए निम्न की आवश्यकता होगी:
- शैक्षिक योग्यता:12वीं पास या डिप्लोमा या समकक्ष होना जरुरी है
- आयु: 18 से 25
- बी1 या बी2 लेवल की जर्मन भाषा की जानकारी होनी चाहिए
- वैध छात्र या वर्क वीज़ा।
- आवेदन सामग्री:बायोडाटा, कवर लेटर और शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की प्रतियां संलग्न करना है ।
जर्मन औसबिल्डुंग कार्यक्रम (Ausbildung Course) के लाभ
- निःशुल्क पाठ्यक्रम
- कोई ट्यूशन फीस नहीं
- मासिक वजीफा (900 रुपये से 1120 यूरो तक)
- 12वीं या डिप्लोमा पास भारतीय छात्र आवेदन करने के पात्र हैं
- छात्रों को पाठ्यक्रम के तुरंत बाद रोजगार मिल जाता है
- व्यावहारिक उन्मुख पाठ्यक्रम जो छात्रों को नौकरी के लिए तैयार करते हैं
- वीज़ा के लिए बैंक बैलेंस की आवश्यकता नहीं
- कोई ब्लॉक खाता आवश्यकता नहीं
- एक अनिवार्य आवश्यकता बी1 स्तर तक जर्मन भाषा का ज्ञान है
जर्मनी में 14 सबसे ज़्यादा वेतन पाने वाले ऑसबिल्डुंग (Ausbildung Course)
- Nursing (नर्सिंग)
- IT Specialists Ausbuildung (आईटी स्पेशलिस्ट ऑसबिल्डुंग)
- Toursim Specialsit (टूरिज्म स्पेशलिस्ट)
- Office Secretary (ऑफिस सेक्रेटरी)
- Tool & Die Specialist (टूल एंड डाई स्पेशलिस्ट)
- Restaurant Management (रेस्टुरेंट मैनेजमेंट)
- Auto Mechanic (ऑटो मैकेनिक)
- Heavy Drivers (हैवी ड्राइवर्स)
- Mechatronics (मेक्ट्रोनिक्स)
- Electrician (इलेक्ट्रीशियन)
- Plumber (प्लम्बर)
- Automation Technician (ऑटोमेशन तकनीशियन)
- AC Technician (एसी तकनीशियन)
- Warehouse Logistics (वेयरहाउस लोजिस्टिक्स)
- Office Management (ऑफिस मैनेजमेंट)
- Medical Assistant (मेडिकल असिस्टेंट)
- Dental Assistant (डेंटल असिस्टेंट)