जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): तामाड विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आराहांसा सेक्रेडीह गांव में किसान मेला समिति के तत्वाधान में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल सह टुसू प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन क्षेत्र में खेल, संस्कृति और सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहा। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लेकर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल व समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि खरसावां विधायक दशरथ गागराई उपस्थित रहे। फाइनल मैच का उद्घाटन विधायक दशरथ गागराई, विधायक प्रतिनिधि धमेंद्र सिंह मुंडा, जिला परिषद सदस्य भवानी मुंडा, मुखिया करम सिंह मुंडा, मुखिया राम सोय एवं मुखिया प्रतिनिधि अनिल सिंह मुंडा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल को किक मारकर किया।
फाइनल मुकाबला जारागोडा एफसी एवं मास्टर एफसी के बीच खेला गया, जिसमें जारागोडा एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मास्टर एफसी को पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम जारागोडा एफसी को 30 हजार रुपये नगद पुरस्कार मुख्य अतिथि विधायक दशरथ गागराई के हाथों प्रदान किया गया। उपविजेता रही मास्टर एफसी को 20 हजार रुपये, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली जयराम ब्रदर्स को 10 हजार रुपये तथा चतुर्थ स्थान प्राप्त प्रधान गोडा डीपासाई टीम को 10 हजार रुपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही आयोजित टुसू प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों ने पारंपरिक कला एवं संस्कृति का सुंदर प्रदर्शन किया। टुसू प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त पेयाकुली को 10 हजार रुपये, द्वितीय स्थान पर बुरूबांडी को 7 हजार रुपये, तृतीय स्थान पर रेयाडदा को 5 हजार रुपये एवं चतुर्थ स्थान पर कुदाडीह को 2 हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास, स्वास्थ्य संवर्धन और युवाओं को नशामुक्त रखने में फुटबॉल एक सशक्त और लोकप्रिय माध्यम बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित इस तरह की प्रतियोगिताओं में युवाओं के साथ-साथ महिलाएं, बुजुर्ग और बालिकाएं भी भाग ले रही हैं, जो ग्रामीण समाज की एकजुटता और प्रतिभा को दर्शाता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, विधायक प्रतिनिधि धमेंद्र सिंह मुंडा, जिला परिषद सदस्य भवानी मुंडा, मुखिया करम सिंह मुंडा, मुखिया राम सोय, मुखिया प्रतिनिधि अनिल मुंडा, राहुल सोय, कारु मुंडा, चंद्रमोहन मुंडा, नीतीश कुमार, शंभू मुंडा, बहादुर सिंह मुंडा, मंशी मुंडा, सोहन सिंह मुंडा, सरिलाल मुंडा, प्रधान मुंडा, प्रभुदेंगा टाव सहित बड़ी संख्या में कमिटी सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
















