जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां विधानसभा क्षेत्र के खुंटपानी प्रखंड अंतर्गत बडाचिरु गांव में स्थित कल्याण अस्पताल के मरम्मती कार्य का शिलान्यास गुरुवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने विधिवत नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पतालों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि छोटे-मोटे रोगों का समय पर इलाज होने से न केवल गंभीर बीमारियों से बचाव होता है, बल्कि ग्रामीणों को दूर शहरों की ओर भागने की मजबूरी भी नहीं रहती।
विधायक ने कहा कि बडाचिरु कल्याण अस्पताल के मरम्मती कार्य के बाद मरीजों को बेहतर उपचार, स्वच्छ वातावरण और आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे बडाचिरु के साथ-साथ आसपास के गांवों के लोगों को भी सीधा लाभ मिलेगा।

उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पताल होना एक जीवनरेखा के समान है, क्योंकि इससे आपातकालीन सेवाएं सुलभ होती हैं, नियमित स्वास्थ्य जांच संभव होती है, शिशु मृत्यु दर में कमी आती है और संपूर्ण सामुदायिक स्वास्थ्य को मजबूती मिलती है। सरकार की प्राथमिकता है कि अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचें।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने संबंधित पदाधिकारियों को मरम्मती कार्य को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध ढंग से पूरा करने का निर्देश भी दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, सांसद प्रतिनिधि सकारी दोंगो, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाडिया, बीस सूत्री अध्यक्ष राहुल गोप, बबलु गोडसरा, डिंबू तियू, सुनील तियु, विनोद बोदरा, जयसिंह बोदरा, सुदरा पाडिया, हेमंत गोडसोरा, आशीष पुरति, सतीश पुरती, बाबलु बोदरा, अशोक मुंडारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे


















