जनसंवाद, जमशेदपुर: मानगो के शंकोसाई रोड नंबर 1 स्थित भारती ग्रुप शिक्षा संस्थान बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ ही भारतीय संस्कृति की शिक्षा दे रहा है। इस संस्थान में बच्चों को माता-पिता की पूजा करना सिखाया जाता है। भारती ग्रुप के अनेकों विद्यार्थी अपने जीवन में सफल हो रहे हैं और अनेको सफलता की सीढियों पर लगातार आगे बढ़ रहे हैं।
भारती ग्रुप शिक्षा संस्थान के अंतगर्त कुल पाँच शिक्षा संस्थान है, जिनमे ग्रामीण इलाकों ग्वालकाटा, काशीडीह, डालापानी, भागाबांध, कशिया, कलाझोर आदि जगह पर स्कूल खुले हैं। बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दी जाती है। स्कूल के निदेशक गुन्नौर प्रसाद ने बताया कि उन्होंने अभिभावकों से वादा किया था कि 99.9% रिजल्ट देंगे। लेकिन अब उनके स्कूल से शत प्रतिशत बच्चे फर्स्ट डिवीजन से पास हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को उनके स्कूलों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अलावा गणतंत्र दिवस, बाल दिवस, शिक्षा दिवस, सरस्वती पूजा, वार्षिकोत्सव आदि का आयोजन कराया जाता है। बच्चों को पिकनिक भी कराई जाती है। बच्चों के लिए प्रदर्शनी के कार्यक्रम भी होते हैं।