आदित्यपुर / Balram Panda: नगर निगम क्षेत्र में महापौर पद के लिए रोस्टर की स्थिति स्पष्ट होते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. रोस्टर आरक्षण के कारण पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह का महापौर पद की दौड़ से बाहर होना आम जनता के एक बड़े वर्ग के लिए निराशाजनक रहा. बड़ी संख्या में लोग उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त चेहरा मान रहे थे, लेकिन आरक्षण व्यवस्था के चलते यह संभावना समाप्त हो गई.
इसके बाद नगर निगम क्षेत्र में यह अपेक्षा मजबूत हुई है कि पुरेंद्र नारायण सिंह आगामी निकाय चुनाव में पार्षद का चुनाव लड़कर उप महापौर पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसी क्रम में अलग-अलग वार्डों से समर्थकों और नागरिकों का उनके पक्ष में खुलकर सामने आना शुरू हो गया है.
प्रेस वार्ता में पुरेंद्र नारायण सिंह ने स्पष्ट किया कि आदित्यपुर नगर निगम के सभी 35 वार्डों में उनकी टीम समर्थित प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी. उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 26 में संदीप साहू अथवा उनके द्वारा घोषित प्रत्याशी को समर्थन दिया जाएगा, जबकि वार्ड संख्या 29 में स्वर्गीय राजमणि देवी के परिजनों को समर्थन देने का निर्णय लिया गया है.
वहीं वार्ड संख्या 5 में निवर्तमान पार्षद सिद्धनाथ सिंह के परिजन को समर्थन दिए जाने की घोषणा की गई.
पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि इस बार नगर निकाय चुनाव पूरी तरह गैर-दलीय हैं, इसलिए किसी भी राजनीतिक दल के नाम या चुनाव चिह्न के आधार पर प्रत्याशी नहीं उतारे जाएंगे. सभी उम्मीदवार स्थानीय मुद्दों, जनसमस्याओं और नगर के समग्र विकास को केंद्र में रखकर जनता के बीच जाएंगे.
उन्होंने उप महापौर पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव की मांग को एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली जनभावनाओं को पूरी तरह प्रतिबिंबित नहीं कर पाती. उन्होंने राज्य सरकार से इस विषय पर गंभीरता से विचार करने की अपील की, ताकि उप महापौर पद पर जनता के सीधे मत से लोकतांत्रिक और जवाबदेह प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जा सके.



























