जनसंवाद डेस्क/जमशेदपुर: जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर भाजमो जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर स्थित सोन मंडप में रक्तदान शिविर का आयोजित हुआ. रक्तदान शिविर में 400 युनिट रक्तदान संग्रह हुआ.
रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ जनों ने इस महायज्ञ में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया. के पी एस के निर्देशक सरत चंद्र एवं विधायक सरयू राय ने पंडित दीनदयाल जी के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया. विधायक सरयू राय ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और तुलसी पौधा भेंट कर सम्मानित किया.
विधायक सरयू राय ने कहा की पंडित दिनदयाल उपाध्याय समर्पण के प्रतीक है इसलिए पीछले दो वर्षों से हमलोग उनके जयंती को समर्पण दिवस के रूप में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे है. शिविर में रक्तदान का कोई लक्ष्य तय नहीं किया गया है. अपनी स्वेच्छा से रक्तदाता इस यज्ञ में भाग लेते है.भाजमो नेता इंद्रजीत सिंह ने रक्तदान के संचालन में अहम भूमिका निभाई.
इस अवसर पर मुख्य रूप से टाटा मोटर्स वर्कर्स युनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह, सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, टिनप्लेट वर्कर्स युनियन डिप्टी प्रेसिडेंट परविंदर सिंह सोहल, बारिडीह गुरूद्वारा के प्रधान कुलविंदर सिंह, गुरूचरण सिंह बिल्ला, सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रभाकर सिंह, समाजसेवी शिव शंकर सिंह, उद्योगपति एन के सिंह, आजसु के केंद्रीय सचिव चंद्रगुप्त सिंह, पूर्व जिला भाजपा प्रवक्ता और समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले, राकेश्वर पांडे , समाजसेवी बंटी सिंह सहित भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, केंद्रीय उपाध्यक्ष रामनारायण शर्मा, अजय सिन्हा, रक्तदान प्रभारी राजेश कुमार, जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, मनोज सिंह उज्जैन, जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर राव, विकास गुप्ता, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रकाश कोया, धर्मेंद्र प्रसाद, आकाश शाह, हरेराम सिंह, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश प्रसाद, असीम पाठक, अभय सिंह, विजयनारायण सिंह, शंकर कर्मकार, जयप्रकाश सिंह, दुर्गा राव, कैलाश झा, महेश तिवारी, विनोद यादव, जिला युवा मोर्चा महामंत्री काशीनाथ प्रधान, प्रेम सक्सेना, शेषनाथ पाठक, काकुली मुखर्जी, किरण सिंह,आरती मुखी, पुतुल सिंह, रंजिता राय, पिंकी विश्वास, अमर झा, एस पी सिंह, राजन राजपूत, सुमित कुमार, विजय सिंह, अनिकेत सावरकर, दीपू ओझा, बबलू कुमार, गौतम धर, विनोद राय सहित अन्य उपस्थित थे.