TSF की अर्बन सर्विसेज ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 300 यूनिट रक्त संग्रह 

Follow Us

जनसंवाद डेस्क: अर्बन सर्विसेज, टाटा स्टील फाउंडेशन (TSF) ने जमशेदपुर ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। पूरे जमशेदपुर शहर के 12 सामुदायिक केंद्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले समुदायों ने रक्तदान के इस नेक काम में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में एकत्र हुए।

अर्बन सर्विसेज ने पुरुषों और महिलाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जमशेदपुर की बस्तियों में विभिन्न जागरूकता सत्र आयोजित किए थे। शिविर में कुल 300 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

अनुराग अग्निहोत्री, चीफ वन आईटी ईएंडपी, मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर पर उपस्थित थे। उन्होंने रक्तदाताओं से बातचीत करते हुए उन्हें नियमित अंतराल पर रक्तदान करते रहने के लिए प्रेरित किया। मंजू मिश्रा, सीनियर मैनेजर, कम्युनिटी इंगेजमेंट ने अपने क्षेत्रीय अधिकारियों, सुमन मित्रा, सूर्य शक्ति सिन्हा और दीपा पॉल की टीम के साथ आयोजन की सफलता के लिए कड़ी मेहनत की। यूनियन कमेटी के सदस्य ओम प्रकाश शर्मा ने कॉर्पोरेट सर्विसेज जेडीसी के कर्मचारियों को इस शिविर में रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने में सहयोग किया।

Related News
Advertisement