होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

कुचाई प्रखंड के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र रायपीढी गांव में रक्तदान शिविर आयोजित, रक्त का कोई विकल्प नहीं रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं: मधुश्री महतो

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

1080x1080
12
WhatsApp Image 2024-02-16 at 18.19.23_f6333809
WhatsApp Image 2023-09-09 at 20.39.37
previous arrow
next arrow

जनसंवाद डेस्क/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड क्षेत्र के अरुवां पंचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र सेरेंगदा गांव के रायपीढी फुटबॉल मैदान में झारखंडी भाषा संस्कृति शैक्षणिक स्वास्थ्य मेला के द्वारा निशुल्क रक्तदान शिविर सह स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो एवं विशिष्ट अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस दौरान 25 यूनिट ब्लड सदर अस्पताल सरायकेला को उपलब्ध कराया गया। मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने रक्तदान कर रहे सभी लोगों को हौसला बढ़ाया और कहा कि अपना रक्तदान कर और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें। ताकि किसी भी जरूरतमंद मरीज की हम लोग मदद कर सके।

उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि रक्तदान कर दूसरों की जिंदगी बचाई जा सकती है रक्तदान मानवीय संवेदनों का एक प्रगतिकरण है। वही बीडीओ साधुचरण देवगम ने कहा कि रचनात्मक एवं सकारात्मक सोच के साथ स्वस्थ एवं स्वच्छ रहने के लिए रक्तदान करना चाहिए। इसे दूसरों को जिंदगी मिलती है। कुचाई के सुदूरवर्ती गांव रायपीढी में रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए झारखंडी भाषा सांस्कृतिक शैक्षणिक स्वास्थ्य मेला समिति बधाई के पात्र है। शिविर में स्वास्थ्य जांच नेत्र जांच एवं दांत जांच में भी बढ़-चढ़कर ग्रामीण हिस्सा लिया।

इस दौरान मुख्य रूप से जीप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो बीडीओ साधुचरण देवगम सपन महतो दिलीप चांद महतो महेश महतो मनोज बनर्जी पिंटू सरदार सुमित महतो दशरथ सरदार प्रवीण सिंह ठाकुर मकरध्वज महतो कैलाश अगनु लोहार आदि उपस्थित थे।

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment