जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): मनरेगा के तहत “रोजगार से विकास” के उद्देश्य को लेकर शुक्रवार को कुचाई प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीपीओ रेशमी लामाय की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव एवं मनरेगा कर्मी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान बीपीओ रेशमी लामाय ने मनरेगा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी पंचायतों को निर्देशित किया कि प्रत्येक सप्ताह गुरुवार को पंचायत स्तर पर रोजगार दिवस अनिवार्य रूप से मनाया जाए, ताकि मजदूरों को समय पर काम उपलब्ध कराया जा सके।
उन्होंने सभी जॉब कार्डधारक मजदूरों का ई-केवाईसी शीघ्र पूरा कराने, मनरेगा से संचालित सभी चल रही योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने तथा अधिक से अधिक परिवारों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने मनरेगा योजनाओं में महिला मजदूरों को प्राथमिकता देने एवं उनकी भागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में मनरेगा के तहत चल रहे आम बागवानी, अबुआ आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों को जल्द पूर्ण कराने का भी निर्देश दिया गया। बीपीओ रेशमी लामाय ने सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं मेट को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने की बात कही, ताकि योजनाएं समय पर पूरी हो सकें और ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके।
इस अवसर पर बैठक में कनिय अभियंता राहुल कुमार, पाइकेराय मुंडरी मुखिया करम सिंह मुंडा, मुखिया देवचरण हाईबुरू, मुखिया अनुराधा उरांव, मुखिया लुदरी हेंब्रम, मुखिया सरस्वती मींज, पंचायत सचिव देवराज सिंह पातर, नीरज कुमार गुप्ता, रूपा कुमारी, हरे कृष्णा प्रधान, रोजगार सेवक विकास गोप, नंदलाल गोप, परितोष मुर्मू, राजकिशोर सोय, दिलबर बुधू लामाय सहित सभी मनरेगा कर्मी उपस्थित थे।



























