होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मेधावी बच्चों का हुआ सम्मान, बच्चो ने नाटक के माध्यम से दिया सामाजिक संदेश

By Goutam

Published on:

 

राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर: राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल केबुल बस्ती के वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह शनिवार को विद्यालय सभागार में संपन्न हुआ. बतौर मुख्यातिथि के रूप में पूर्णिमा साहू, विधायक एवं मौसमी कुमार, प्रधानाध्यापिका एस एस जी इंग्लिश स्कूल साकची उपस्थित थी, कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और बच्चों ने तुलसी पूजन कर किया. कार्यक्रम के प्रारंभ में ही स्कूली बच्चों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर अभिभावक एवं उपस्थित शिक्षकों का मन मोह लिया.

वार्षिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पूर्णिमा साहू ने कहां की छोटे बच्चों को हम अगर शुरुवाती दिनों में सही राह दिखा दें तो आने वाला भविष्य उज्ज्वल होगा. बच्चो की नींव को मजबूत बनाने में स्कूल, शिक्षक और अभिभावक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, इसलिए बच्चे जब छोटे होते है वो समय मां पिताजी और शिक्षक के लिए भी कठिन समय होता है. नई शिक्षा नीति भी बच्चो को खेल खेल में पढ़ाने तथा उनका मानसिक और शैक्षणिक विकास कैसे हो इसकी चिंता कर रही है. आगे उन्होंने कहां की विद्यालय को मंदिर की तरह ही पूजना चाहिए और विद्यालय संचालित करने वाले लोगो को भी बच्चे, अभिभावक, शिक्षक और विद्यालय के आधारभूत संरचना मजबूत हो इसका ध्यान रखना चाहिए.

विशिष्ट अतिथि मौसमी कुमार ने अपने संबोधन में कहां की छोटे बच्चों मिट्टी के समान होते है आज के वर्तमान समय में बच्चों को मोबाइल से दूर रखना माता पिता के लिए चुनौती बन गया है। कार्यक्रम को विद्यालय के अध्यक्ष दिनेश कुमार, सम्मानित अतिथि के रूप संरक्षक खेमलाल चौधरी, जे शांता सचिव साईं सरस्वती स्कूल, अशोक तिवारी जेवियर्स इंग्लिश स्कूल ने भी संबोधित किया. स्वागत संबोधन विद्यालय महासचिव परमानंद कौशल और वार्षिक प्रतिवेदन प्रधानाध्यापिका लुबना नूर खान ने रखा. संचालन शिक्षिका दीक्षा कुमारी और कृतिका सिंह ने किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की रही धूम :- स्वागत गान, नाट्य महाभारत, बागवान, बच्चो के द्वारा रैंप वॉक, विभिन्न राज्यों के परिलक्षित करते हुए, हरयाणवी नृत्य, छत्तीसगढ़ी नृत्य, बॉलीवुड मिक्स डांस, पंजाबी डांस की प्रस्तुति बच्चों के द्वारा की गई। अंत में बच्चों के बीच शांता क्लॉज ने चॉकलेट का वितरण किया

शैक्षणिक पुरुस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थी :-

एलकेजी – राजवीर भुइयां, अनमोल कुमार, पीयूष कुमार
यूकेजी – आराध्या कुमारी, आदित्य कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, प्रेम कुमार शाह
क्लास 1 – आर्यन यादव, शिवम् कुमार, आयु कुमार
क्लास 2 – आदर्श कुमार, धारियां कुमार, आकांक्षा कुमारी
क्लास 3 – परिधि कुमारी, ऋषभ बहादुर, पूजा कुमारी
क्लास 4 – डॉली कुमारी, हंसिका रंगारी
क्लास 5 – तनुज कुमार, विवेक कुमार
क्लास 6 – पूंजल कुमारी, घनश्याम कुमार, हरीश कुमार
क्लास 7 – सुमन भुमाली, अंजलि श्रीवास्तव, अंजलि कुमारी

विशेष पुरुस्कार
जूनियर सेक्शन
सर्वश्रेष्ठ छात्र – लक्ष्मी
सर्वश्रेष्ठ अभिभावक – शिवम् के माता पिता

सीनियर सेक्शन
सर्वश्रेष्ठ छात्र – घनश्याम
सर्वश्रेष्ठ अभिभावक – घनश्याम के माता पिता।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित कुमार सिंह, प्रधानअध्यापक सी पी समिति, सचिव बिरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, रेमन कुमार, राकेश कुमार साहू ने कार्यक्रम की सफलता में विशेष योगदान दिया, उपस्थित अन्य शिक्षक शिक्षको में निर्मला कौर, अंजली कुमारी, कुमकुम सिंह, रीता शर्मा, मनप्रीत कौर, सारा मसीह, इरम परवीन, मुस्कान कुमारी, अर्चना सिंह, कौशिक दत्ता, सीमा, संगीता मेरी सुरेन, त्रिलोचन कौर, सुमन सिंह, रेखा कुमारी, अनुसुइया कुमारी, हीरा दास मानिकपुरी, तारकेश्वरी देवी, ऋचा मिश्रा, अन्नपूर्णा प्रधान, जगदेव साहू, खेमलाल साहू, अजय साहू , मोहन कुमार, मोहन साहू, अशोक कुमार सिंह, त्रिवेणी कुमार, गोविंद सिन्हा आदि सैकड़ों की संख्या में अभिभावकगण उपस्थित थे।

 

---Advertisement---

Leave a Comment