जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): झारखंड सरकार ने राज्य भर में ड्रग्स और नशे के खिलाफ अभियान की शुरुआत की है। वहीं नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कुचाई प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी ने प्रखंड एवं अंचल के सभी कर्मियों को शपथ दिलाई।
हालांकि इस कार्यक्रम के तहत आगामी 26 जून तक राज्य के सभी स्कूलों कॉलेजों गांवों और शहरों तक नशा मुक्ति का संदेश पहुंचाया जाएगा और लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई जाएगी। वही वही प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी ने कहा कि नशा हमारे समाज के ताना-बाना को बर्बाद कर देता है। एक व्यक्ति नशा करता है तो खामियाजा उसका पूरा परिवार समाज और देश भुगतता है। हम सभी संकल्प ले कि नशे के खिलाफ अभियान को सफल बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस जागरूकता अभियान के दौरान प्रखंड के सभी पंचायत स्कूल गांव में अलग-अलग कार्यक्रम कर जागरूकता फैलाएंगे ताकि लोग नशा से दूर रह सके।
इस दौरान मुख्य रूप से बीडीओ प्रधान माझी, सहायक अभियंता गणेश महतो, कनिय अभियंता सुमित कवि, कृषि पदाधिकारी लिबनुस हेंब्रम, प्रखंड लिपिक सुनिता सिंह, प्रशांत कुमार, लेखापाल कमल रजक, जैनेंद्र कुमार, अजीत महतो आदि प्रखंड एवं अंचल के कर्मी उपस्थित थे।