होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

सरायकेला : 78वें स्वतंत्रता दिवस पर द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने प्रेस भवन में किया ध्वजारोहण, झंडे को दी सलामी, ईमानदार पत्रकार परेशान हो सकता है मगर पराजित नही : मनमोहन सिंह….

Read more

गम्हरिया स्थित जेवियर स्कूल में CISCE ज़ोनल फुटबॉल टीम का हुआ चयन।

जनसंवाद,सरायकेला/गम्हरिया(अमन कुमार ओझा):
सरायकेला खरसावां जिला के गम्हरिया स्थित जेवियर स्कूल में CISCE जोनल के लिए फुटबॉल टीम का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता में जमशेदपुर के 15 आईसीएसई स्कूल के बच्चों ने भाग लिया।तीन दिवसीय प्रतियोगिता को तीन चरणों में बांटा गया था।

जिसमें अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 के बच्चों का चयन किया गया,जो रिजिनल में जमशेदपुर जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे।प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि XITE कॉलेज के प्राचार्य फादर फ्रांसिस एस.जे और जेवियर स्कूल के प्रधानाचार्य फादर सेबेस्टियन पुथेनपुरा एस.जे के द्वारा संयुक्त रूप से फुटबॉल में किक मार कर विधिवत शुरुआत की।

इस मौके पर बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए फादर सेबेस्टियन ने कहा कि आज पूरे विश्व में फुटबॉल सबसे लोकप्रिय खेल है और आप इस खेल का हिस्सा है।यह बहुत ही गर्व की बात है,कि आप लोग फुटबॉल खेलना पसंद करते हैं जबकि भारत में सभी को क्रिकेट पसंद हैं।आप सभी खेल भावना का परिचय देते हुए जमशेदपुर जोन और साथ ही में अपने-अपने विद्यालय का नाम रोशन करें।इस प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में JSA की तरफ से छोटराय टुडू,वीर सिंह, लक्ष्य हेंब्रम, दीपक कुमार एवं बीजू मुर्मू उपस्थित थे।

मुख्य चयनकर्ता की भूमिका में श्री एस के डे मौजूद थे। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य फादर दयानिधि एस.जे,सिस्टर रश्मि ,सिस्टर अर्चना, ब्रदर अम्लराज,विद्यालय के खेल शिक्षक विकास कुमार सिंह, सुजीत रजक,सुनीता मांझी एवं तूलिका धारा कोले का अहम योगदान रहा।

समाजसेविका रानी गुप्ता द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं रक्तदान को लेकर बैठक आयोजित।

जनसंवाद,जमशेदपुर(अमन कुमार ओझा):सामाजिक संगठन सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड झारखंड और राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन बिहार झारखंड के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 28 जून 2024 दिन शुक्रवार को संध्या 4:00 बजे से जमशेदपुर के बारीडीह स्थित आवासीय कार्यालय में संस्था की अध्यक्षा सह समाजसेवीका रानी गुप्ता के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण एवं रक्तदान शिविर को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर शहर के समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए सभा के अपने उधर व्यक्त किया मौके पर संस्था की अध्यक्षता रानी गुप्ता ने मुख्य अतिथि शिव शंकर सिंह को अंग वस्त्र और पौधा देकर सम्मानित किया साथ ही बैठक का विधिवत संचालन किया। बैठक में काफी संख्या में शहर के विभिन्न क्षेत्र से आई महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से आगामी अगस्त 2024 के 18 तारीख को विशेष रूप से बृहद पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शिव शंकर सिंह ने सबों से आग्रह किया इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए महिलाएं बढ़ चढ़कर आगे आये और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान करें। इसके साथ ही महिलाओं को शिक्षा के क्षेत्र में और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कई सुझाव दिए । उन समस्याओं पर अमल करने की बात कही ।

बैठक के दौरान महिलाओं ने समाज में व्याप्त कुरीतियां , शिक्षा , स्वास्थ्य एवं स्वावलंबन से जुड़े प्रश्न उठाएं , जिसका समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने और रानी गुप्ता ने जवाब दिया एवं उनके सशक्तिकरण के लिए सरकारी सहयोग के अलावा सामाजिक संगठनों की भूमिका पर प्रकाश डाला । बैठक को सफल बनाने में मुख्य रूप से सविता कुमारी , मीरा झा , राजकुमारी , मंजू देवी , गीत देवी , डालिया देवी , तुलसी देवी, पूनम देवी , शाहरुख मलिक , कुणाल शर्मा, बंटी सिंह, त्रिदेव सिंह एवं काफी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

समाजसेवी रानी गुप्ता एवं गायत्री परिवार के विनय कुमार सिंह के संपूर्ण सहयोग से जमशेदपुर की बिटिया ने दोबारा शुरू किया अपनी पढ़ाई।

जनसंवाद, जमशेदपुर(अमन कुमार ओझा): आर्थिक तंगी के कारण पिछले तकरीबन 3 माह से बारीडीह गुरुद्वारा के पीछे रहने वाली पलक स्कूल नहीं जा रही थी। उसके पास ना तो ड्रेस था ना ही किताबें और ना बकाया फीस देने की रकम। बारीडीह डेफोडिल हाई स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ने वाली पालक की मां माधुरी देवी भी परेशान थी मदद के लिए कई जगहों पर गुहार लगाई लेकिन कहीं से मदद मिलने की आस नहीं दिखी। किसी ने उन्हें सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति प्राइवेट लिमिटेड की अध्यक्ष रानी गुप्ता से संपर्क करने को कहा और माधुरी ने समाज सेवी रानी गुप्ता से संपर्क साधा और समाज सेवी रानी गुप्ता ने माधुरी को आश्वासन दिया कि जहां तक हो सकेगा वह हर संभव सहयोग करेगी। उसके बाद समाजसेवी रानी गुप्ता ने गायत्री शक्तिपीठ परिवार के विनय कुमार सिंह से संपर्क किया और बच्ची की मदद की गुहार लगाई। उसके बाद दोनों ने मिलकर बच्ची को आर्थिक मदद दी।

समाजसेवी रानी गुप्ता ने स्कूल में जाकर बच्ची का 3 महीना का फीस जमा किया साथ ही बच्चे की किताबें भी खरीदी और उसका ड्रेस जूता खरीद कर दिया। इस मौके पर गायत्री परिवार के सुरेश लाल भी मौजूद थे।
जिसके बाद बच्ची और उसकी मां की खुशी देखने लायक थी। बच्ची और उसकी मां ने समाजसेवी रानी गुप्ता और विनय कुमार सिंह के प्रति आभार प्रकट किया।
इस मौके पर बच्ची पलक मां माधुरी और समाज सेवी रानी गुप्ता ने क्या कहा देखें