जनसंवाद डेस्क: बागबेडा स्वच्छता अभियान के तहत दुसरे दिन बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधियों के मौजूदगी में एक जेसीबी एवं हाईवा से चित्रगुप्त पूजा मैदान, शहीद मैदान के कचरा को उठाकर समतलीकरण कर मैदान का सुंदरीकरण किया गया।
इसके अलावे रोड नंबर 5 एवं 6 के अंतिम छोर पर मुख्य सड़क के किनारे विगत कई वर्षों से रखे हुए कचड़ा का ढेर को उठाव कर सड़क का चौड़ीकरण किया गया। जिसके कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत मिल रही है। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता अभियान चलाया लगातार जारी रहेगा। बागबेड़ा कॉलोनी एवं आस पास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे क्षेत्र को स्वच्छ बनाया जाएगा।
स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, वार्ड सदस्य जितेन्द्र, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, राकेश सिंह, विनोद सिंह, संतोष सिंह, बिट्टू साहू, गोपाल तिवारी सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।