होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

5_5_11zon
4_4_11zon
3_3_11zon
2_2_11zon
1_1_11zon
previous arrow
next arrow

 

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग आयोजित, विभिन्न मुद्दों पर हुआ चर्चा

By Goutam

Published on:

 

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन

---Advertisement---

7_7_11zon
8_8_11zon
9_9_11zon
11_11_11zon
6_6_11zon
1000_1_11zon
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर : मंगलवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में यूनियन की कमेटी मीटिंग आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने किया जबकि विषय प्रवेश महामंत्री आरके सिंह ने कराया। इसमें अतिथि के तौर पर सलाहकार प्रवीण सिंह उपस्थित थे।

विषय प्रवेश कराते हुए महामंत्री आर के सिंह ने कहा कि आज की बैठक कमेटी की रूटीन बैठक है जिसमें कंपनी परिसर के रोजमर्रा की समस्याओं पर हम लोग विस्तृत चर्चा करेंगे, साथ ही साथ टाटा साहब के जन्मदिन अर्थात थर्ड मार्च को होने वाले विशाल रक्तदान शिविर पर आप सब अपने-अपने विचार इस बैठक में रखेंगे। उन्होंने कहा कि यूनियन का आमसभा प्रत्येक वर्ष जनवरी से फरवरी माह के बीच में किया जाता है। जिसकी अनुमति सदन से लेने का प्रावधान है आज सदन के समक्ष आम सभा करने की अनुमति के लिए प्रस्ताव रखता हूं। जिसपर सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर उपरोक्त प्रस्ताव का समर्थन किया।

कमेटी मीटिंग के दौरान सभी कमेटी मेंबरों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं पर अध्यक्ष एवं महामंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। साथ ही आगामी रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए अपने विचार व्यक्त किए। सबों के विचारों को सुनने के बाद महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि थर्ड मार्च को प्रस्तावित विशाल रक्तदान शिविर को लेकर आप सबों ने जिस जोश और जुनून को प्रदर्शित किया है वह आयोजन की सफलता को सुनिश्चित करता है। पूर्व में आप सबों के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में जो कीर्तिमान स्थापित हुए हैं वह सबों के मेहनत का ही प्रतिफल रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार भी हम सब मिलकर‌ कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि मजदूरों से जुड़ी यदि कोई समस्या संज्ञान में आता है तो कमेटी मेंबर त्वरित पहल कर उसका समाधान करें। उसके लिए आगामी बैठक तक का इंतजार नहीं करें। जहां तक अध्यक्ष या महामंत्री को उपरोक्त समस्या की जानकारी देने की बात है तो हम लोग हमेशा उपलब्ध है । किसी भी समय संपर्क स्थापित कर सकते हैं। मजदूरों के समस्याओं का निराकरण हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।

यूनियन के सलाह प्रवीण सिंह ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है आप सब मिलकर इस यज्ञ को सफल बनाएं ऐसी मेरी शुभकामनाएं है। अंत में धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने किया जबकि मंच संचालन अशोक उपाध्याय ने किया।

 

---Advertisement---

Leave a Comment