जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर)। बिरसा जयंती के शुभ अवसर पर कुचाई प्रखंड के दलभंगा फुटबॉल मैदान में बकास्त मुंडारी खुंटकट्टी रक्षा एवं विकास समिति, 39 मौजा के तत्वावधान में एक दिवसीय मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 39 मौजा की कुल 16 टीमें शामिल हुईं।
फाइनल मुकाबला बिजार और धुनाडीह के बीच खेला गया, जिसमें कड़े संघर्ष और टाई-ब्रेकर के बाद बिजार की टीम ने जीत दर्ज कर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं धुनाडीह दूसरे स्थान पर रही और दलभंगा की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार स्वरूप बिजार को 12,000 रुपये, धुनाडीह को 8,000 रुपये, तथा दलभंगा को 5,000 रुपये नगद राशि प्रदान की गई।
समापन समारोह में जीप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, और लखीराम मुंडा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का उद्घाटन किया।
जीप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि “खिलाड़ी हमेशा खेल को खेल की भावना से खेलें। सफलता अवश्य मिलेगी। खेल के माध्यम से भी बच्चे अपना उज्जवल भविष्य बना सकते हैं। अनुशासन और लक्ष्य निर्धारित कर खेलना जरूरी है।”
सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा ने कहा कि 39 मौजा का उद्देश्य ग्रामीण और सुदूरवर्ती क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। यहां के खिलाड़ी छोटे-छोटे मंचों से अपनी प्रतिभा दिखाकर बड़े मुकाम तक पहुंचने की क्षमता रखते हैं। कार्यक्रम के दौरान विजयी टीमों को जर्सी सेट और पुरस्कार मुख्य अतिथियों द्वारा वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोनाराम बोदरा, मानसिंह मुंडा, लखीराम मुंडा, भुवनेश्वर मुंडा, मंगल सिंह मुंडा, आसू हेंब्रम, केपीसेट सोय, दशरथ उरांव, सुनील मुंडा, सोना गागराई, तोमस सोय, मोहनलाल सिंह मुंडा, विजय मुंडा, मंगल कुम्हार आदि उपस्थित थे।















