जनसंवाद, जमशेदपुर: जमशेदपुर में दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर शोक की लहर देखने को मिली। टेल्को घोड़ाबांधा स्थित उनके आवास पर कई नेता और समाजसेवी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इसी क्रम में खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने भी पहुंचकर दिवंगत नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किया और शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की।
दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन झारखंड की राजनीति में एक सशक्त और सरल स्वभाव के नेता माने जाते थे। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने उनके आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि रामदास सोरेन का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सोरेन ने शिक्षा और समाज के उत्थान के लिए जो कार्य किए हैं, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे।
इस दौरान विधायक गागराई ने शोक संतप्त परिवार से बातचीत कर उनके दुःख को साझा किया और सांत्वना व्यक्त की। उन्होंने आश्वासन दिया कि कठिन समय में पूरा समाज और संगठन परिवार के साथ खड़ा है।
रामदास सोरेन की राजनीतिक यात्रा और उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को याद करते हुए उपस्थित लोगों ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
रामदास सोरेन का निधन झारखंड की राजनीति और समाज दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है। खरसावां विधायक दशरथ गागराई का यह दौरा न केवल शोक संतप्त परिवार के लिए सहारा बना, बल्कि इसने यह भी साबित किया कि सच्चे नेता अपने साथियों और समाज के दुख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं।