जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां विधानसभा क्षेत्र के खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत डिपासाई मैदान में बानरा स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लेकर अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
फाइनल एवं समापन समारोह में विधायक दशरथ गागराई की धर्मपत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। उन्होंने विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष रजनी बानरा एवं मुखिया मालती तियू के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मुकाबले का विधिवत उद्घाटन किया।

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मस्ती बाबा एफसी और जोकलो एफसी के बीच खेला गया, जिसमें मस्ती बाबा एफसी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जोकलो एफसी को पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। विजेता टीम मस्ती बाबा एफसी को 30 हजार रुपये, उपविजेता जोकलो एफसी को 20 हजार रुपये, जबकि तृतीय स्थान प्राप्त वीर सिंह ब्रदर्स और चतुर्थ स्थान पर रही बच्चन ब्रदर्स तोरसिंदरी को 10-10 हजार रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा 40 प्लस वर्ग में विजेता टीमों को भी खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी बासंती गागराई ने खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि “खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि बेहतर स्वास्थ्य, अनुशासन और उज्ज्वल करियर का मजबूत आधार है।” उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ मानसिक मजबूती, नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क और आत्मविश्वास विकसित होता है, जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिलाने में सहायक होता है।
समापन समारोह में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। इस दौरान पूर्व प्रखंड अध्यक्ष डिम्बु तियू, बीस सूत्री अध्यक्ष राहुल गोप, सतीश पुरती, श्याम लाल तियू, रेंगो गोप, सानम बानरा, श्याम ओमंग सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।















