राज्य सरकार की योजना जन-जन तक पहुंचाने पर हुई चर्चा, 24 नवंबर से शुरू हो रही सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम पर BDO ने की बैठक

राज्य सरकार
Follow Us

जनसंवाद डेस्क/ खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): राज्य सरकार की दिशा निर्देश को पूर्ण रूप से पालन कर आगामी 24 नवंबर से पंचायत स्तर पर होने वाली कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर शुक्रवार को कुचाई प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई।

बैठक में आगामी दिनांक 24 नवंबर 2023 से 26 दिसंबर तक कुचाई प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में आयोजित होने वाले “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम की तैयारी हेतु प्रखंड स्तरीय सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम में समुचित प्रचार प्रसार करते हुए समयबद्ध तरीके से कार्यक्रम के आयोजन हेतु सहयोग की मांग की गई। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की लाभुक एवं जनता को सरकारी लाभ से वंचित नहीं रखने का विचार विमर्श किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से में बीडीओ साधु चरण देवगम, प्रमुख गुड्डी देवी, सांसद प्रतिनिधि लखीराम मुंडा, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, 20 सूत्री अध्यक्ष राम सोय‌, सभी पंचायत समिति सदस्य, सभी पंचायत के मुखिया, प्रधान सहायक सुबोध टुडू, प्रखंड समन्वय बिना बंकिरा, प्रखंड समन्यवक, पंचायत राज मनोरंजन मांझी आदि उपस्थित थे।

Related News
Advertisement