जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): युवा कांग्रेस कमेटी सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कुचाई थाना में नव पदस्थापित थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत एवं शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने कुचाई थाना प्रभारी को पदभार लेने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा को लड्डू खिलाकर मुंह मिठा कराया।
इस दौरान युवा कांग्रेस कमेटी सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि कुचाई के नव पदस्थापित थाना प्रभारी लोगों के हित में कार्य करेंगे और क्षेत्र शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे। इसी अपेक्षा के साथ मुलाकात की गई।
मौके पर थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों की सेवा हेतु हमेशा तत्पर है। उन्होंने थाना क्षेत्र के लोग अफवाह पर ध्यान ना दें एवं थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की सहायता करें। किसी प्रकार की समस्या होने पर सबसे पहले थाना को सूचित करें।सभी समस्याओं का समाधान होगा।
जिला अध्यक्ष प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा ने
इस दौरान मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष मंसूर अली, महासचिव मनोज सोय, महेश मींज, बरजू लोहार, उपेंद्र सरदार आदि उपस्थित थे।