पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई ने चक्रधरपुर के ग्रामीणों को दिया मांदर और नगाड़ा

Follow Us

सोशल संवाद/चक्रधरपुर: आगामी 03 फरवरी 2023 को होने वाले मागे पर्व के शुभ अवसर पर पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई द्वारा चक्रधरपुर प्रखंड के बोड़ादोरो, दड़कादा, ऊंचीबीता और दामुडीह  के ग्रामीणों के बीच हातु मुंडा के नेतृत्व में एक एक जोड़ी मांदर और एक नगाड़ा प्रदान किया गया।

डॉ. विजय सिंह गागराई ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हो समाज की संस्कृति, परंपरा और धरोहर को बचाने और संरक्षित करने के लिए हरसंभव मदद देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हम प्राचीन परंपरा को जीवित रखते हुए आधुनिक परंपरा को भी जारी रखेंगे। आज युवा वर्ग आधुनिकता के चकाचौंध में डीजे बाजा पर नाच गान करने पर ही लिप्त न रहें वरना हो समाज की परम्परा अनुसार मांदर और नगाड़ा बजा कर सुसुन अखड़ा में नृत्य करें।

डॉ. विजय सिंह गागराई ने लोगों को मागे पर्व की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए हर्षोलाश के साथ मनाने की की अपील किए।

Related News
Advertisement