जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड क्षेत्र के तिलोपदा पंचायत अंतर्गत गालुडीह गांव में किसानों के लिए बड़ी सौगात दी गई है। गांव में बुरूबांधा से रामाय पाडिया के घर तक 23 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 420 मीटर लंबी पक्की सिंचाई केनाल निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। इस महत्वपूर्ण योजना का शिलान्यास खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने समाजसेवी बासंती गागराई, विधायक प्रतिनिधि धमेंद्र कुमार मुंडा, मुखिया राम सोय एवं सचिव मुन्ना सोय के साथ संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया।
यह योजना अनाबद्ध निधि के तहत लघु सिंचाई प्रमंडल सरायकेला द्वारा क्रियान्वित की जा रही है। शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि सिंचाई केनाल के निर्माण से गालुडीह गांव के किसानों को अपने खेतों तक नियमित रूप से पानी पहुंचाने में सुविधा होगी। इससे खेती-किसानी को मजबूती मिलेगी और किसानों की उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी।
विधायक ने कहा कि सिंचाई नहरें किसानों के लिए जीवनरेखा होती हैं। नहर निर्माण से सूखे की समस्या कम होगी, खेती पर निर्भर ग्रामीणों की आय बढ़ेगी और गांव की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि आधारित विकास को प्राथमिकता दे रही है और सिंचाई परियोजनाएं उसी दिशा में अहम कदम हैं।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि केनाल निर्माण से अब खेतों में समय पर सिंचाई संभव होगी, जिससे फसल की गुणवत्ता और पैदावार दोनों में सुधार आएगा।
शिलान्यास कार्यक्रम में ग्राम प्रधान दिनेश सोय, गोपी हेंब्रम, कुशल सामाड, शांति कुई, यादव सामाड, नागर दादा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।














