ईचागढ़ / Balram Panda : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पुरानडीह गांव में 25 अगस्त को हुए एक हमले में बुद्धेश्वर पुरान को लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटा गया, जिससे उनकी इलाज के दौरान पातकुम अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पत्नी विशोखा देवी (उम्र 28 वर्ष) के फर्दबयान पर ईचागढ़ थाना में कांड संख्या 61/2025, दिनांक 26.08.2025 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2)/103(2)/3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया.
प्राथमिकी में गांव के ही पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है –
1. राजेन्द्र पुरान (34 वर्ष), पिता वृन्दावन पुरान
2. टीपु पुरान (40 वर्ष), पिता स्व. रुदीराम पुरान
3. बांधनु पुरान (30 वर्ष), पिता दुखु पुरान
4. नेहरू पुरान (50 वर्ष)
5. रामसिंगार पुरान (60 वर्ष), दोनों पिता स्व. दौलु पुरान सभी आरोपी पुरानडीह गांव, थाना ईचागढ़, जिला सरायकेला-खरसावाँ के निवासी हैं.
जहां पुलिस अधीक्षक, सरायकेला-खरसावाँ के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पांचों नामजद अभियुक्तों को 27 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान घटना में प्रयुक्त तीन बाँस के डंडे और एक लकड़ी का डंडा भी बरामद किया गया. जहां गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
छापामारी दल में थाना प्रभारी पु०अ०नि० विक्रमादित्य पाण्डेय के नेतृत्व में पु०अ०नि० विश्वजीत कुमार तिवारी, पु०अ०नि० महांती सिंकु तथा ईचागढ़ थाना सशस्त्र बल शामिल थे. प्रभारी ने कहा है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक सतर्कता बरती जा रही है तथा ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.