जमशेदपुर / Balram Panda : परसुडीह थाना क्षेत्र के करनडीह लाइन टोला में एक पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक घटना सामने आई है. मासूम के साथ हुई इस दरिंदगी ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है. मंगलवार को भाजपा का प्रतिनिधिमंडल खासमहल स्थित सदर अस्पताल पहुंचा और पीड़िता की स्थिति की जानकारी ली.
वहीं, भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष गोविंदा पति ने अस्पताल प्रशासन से समन्वय कर इलाज की व्यवस्था की जानकारी ली और बच्ची के परिजनों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी इस मामले में बच्ची को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास करेगी.
मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने भी बच्ची के परिवार से मुलाकात की और सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल से इलाज को लेकर बात की. उन्होंने थानेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि एफआईआर दर्ज करने में 72 घंटे की देरी गंभीर चिंता का विषय है. मौके पर प्रतिनिधिमंडल में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नितीश कुमार, नगर मंडल अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
इलाके में गुस्सा, आरोपी को सख्त सजा की मांग
घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है, स्थानीय लोगों ने दोषी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है, लोगों का कहना है कि यदि समय पर पुलिस कार्रवाई करती, तो मामला इतने दिनों तक दबा न रहता.