जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): झारखंड राज्य जल सहिया कर्मचारी संघ के आह्वन पर जिलेभर के सहियाओं ने शुक्रवार को अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर स्थानीय विधायक दशरथ गागराई के चक्रधरपुर स्थित आवासीय परिसर में धरना प्रर्दशन किया। इसके साथ ही विधायक दशरथ गागराई को एक ज्ञापन सौंपा हैं।
ज्ञापन के माध्यम से सहियाओं ने कहा कि पिछले कई वर्षों से कार्य कर रही हूं, लेकिन उन्हें कुछ भी सुविधा उपलब्ध नहीं है. सिर्फ एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में विभाग से दिया जा रहा है. बढ़ती महंगाई में एक हजार रुपये का मूल्य कुछ भी नहीं है.
ये है मांग : जल सहियाओं को पूर्व सरकार के द्वारा दिये गये एक हजार रूपये मासिक मानदेय बकाया के साथ भुगतान करने, निवार्चन के पूर्व घोषित न्यूनतम मजदूरी 18 हजार रूपये मासिक मानदेय भुगतान का वायदा पूरा करने, कार्यकाल में मृत्यु होने पर अनुकंपा का लाभ एवं 20 लाख रूपये का बीमा भुगतान करने, विभाग के रिक्त पदों पर वरीयता एवं योग्यता के आधार पर नियुक्ति में प्राथमिकता देने, आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने, अनुंबंध संविदा कर्मी घोषित करने, 65 वर्ष उम्र सीमा तक नौकरी की गारंटी देने,ठेकेदारों को कार्य नहीं देकर जल सहिया को जल स्वच्छता संबंधी कार्य देने व नगर निगम, नगरपालिका क्षेत्र के जल सहिया को स्थायी करने की मांग की गई।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से झारखंड राज्य जलसहिया कर्मचारी संघ खुंटपानी की अध्यक्ष मुन्नी कुई, सचिव शकुंतला पड़ेया, कोषाध्यक्ष झींगी बानरा सहित सैकड़ों की संख्या में सहिया मौजूद रहीं।