जमशेदपुर / Balram Panda : सोनारी थाना अंतर्गत परदेशी पाड़ा का रहने वाला विजय गोराई 14 मार्च से लापता है. इस संबंध में पत्नी मंजू गोराई ने थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस आसपास के थानों से संपर्क कर गुम हुए व्यक्ति के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है. मंजु गोराई के अनुसार उनके पति 14 मार्च की सुबह लगभग 6 बजे रोजाना की तरह फूल तोड़ने के लिए घर से निकले थे लेकिन वापस नहीं आए. काफी देर तक खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. रिश्तेदारों के यहां भी उन्होंने पूछताछ की परंतु कोई सफलता नहीं मिली.
इसके बाद वे सोनारी थाना पहुंचे और पुलिस को गुमशुदगी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पति के लापता होने के बाद से उनके दो बच्चे काफी परेशान हैं. कुछ जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना व मोबाइल नंबर 8969197597 पर संपर्क कर सूचना देने की अपील की है.