जमशेदपुर / Balram Panda: झारखंड मुक्ति मोर्चा बर्मामाइंस समिति के तत्वावधान में बर्मामाइंस, जमशेदपुर में झारखंड आंदोलन के प्रणेता और झारखंड के आत्मा माने जाने वाले दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व झामुमो नेता महाबीर मुर्मू ने किया.
इस मौके पर महाबीर मुर्मू ने कहा, “शिबू सोरेन केवल एक नाम नहीं, बल्कि एक आंदोलन थे. उन्होंने झारखंड के जनमानस को आवाज दी, पहचान दी और संघर्ष का रास्ता दिखाया. आज उनके निधन से केवल झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश का आदिवासी समाज शोक में है.” मुर्मू ने यह भी मांग की कि भारत सरकार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करना चाहिए, ताकि उनके योगदान को देश भर में मान्यता मिले.
मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए
कार्यक्रम में दल गोविंद लोहरा, गोल्डी तिवारी, जगत मार्डी, नारायण सोरेन, मिथुन चक्रवर्ती, पप्पू उपाध्याय, अभिषेक सिंह, मनोज तांती, आनंद श्रीवास्तव, भोला पांडेय, राजू मुखी, धनंजय सिंह, प्रतीक सिंह, दिनकर राजन कैवर्त, अभय पांडेय, रूपेश आहूजा, करन कालिंदी, मनोज शर्मा, राहुल श्रीवास्तव, अक्षय शर्मा, महेश्वर दास, टुकना साहू, अशोक यादव, मोहित चौहान, विशाल हांसदा, सुधाकर लोहरा, नरेश सोय, संजीत हेम्ब्रम, बनारस दास, फूल हसन, मनसा राम टुडू, मोहम्मद मैनुल, मृत्युंजय यादव, दिनेश यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. जहां कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने दिशोम गुरु को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की.