जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत तुपुडांग व जसकंडी इलाके में हब्बा-डब्बा और मुर्गा पाड़ा जैसे अवैध जुए के खेल दिन-दहाड़े खुलेआम चल रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की अनदेखी और माफिया तत्वों से मिलीभगत के कारण यह गोरखधंधा बेलगाम होता जा रहा है. सबसे चिंताजनक बात यह है कि मुर्गा पाड़ा की आड़ में हब्बा-डब्बा का खेल जोरों पर चल रहा है.
सूत्रों के अनुसार, इस अवैध धंधे में सफेदपोशों और स्थानीय माफियाओं की सक्रिय संलिप्तता है, जिसके कारण इन अड्डों पर किसी भी प्रकार की प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हो रही है. तुपुडांग व जसकंडी के कई इलाकों में देर रात तक जुए की महफिलें सजती हैं, जहां युवाओं को निशाना बनाकर उन्हें इस दलदल में धकेला जा रहा है. इससे न केवल सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है, बल्कि कई युवाओं का भविष्य भी अंधकार में समा रहा है.
अड्डेबाजो का पता
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन से शिकायत की, मगर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. जुए का कारोबार न तो थमता है और न ही संचालकों पर कोई कानूनी शिकंजा कसा जाता है. इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.
video.1
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इन अवैध धंधों पर रोक नहीं लगाई गई, तो वे दस्तावेजी साक्ष्य के साथ जिले के पुलिस अधीक्षक से मिलकर कठोर कार्रवाई की मांग करेंगे. साथ ही, वे सामूहिक रूप से आंदोलन कर इस अवैध नेटवर्क का पर्दाफाश भी करेंगे.
video.2
बता दे इस पूरे मामले में परसुडीह पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिर क्यों इन अड्डों पर कोई छापेमारी नहीं हो रही है? क्या प्रशासन की चुप्पी किसी अंदरूनी मिलीभगत का संकेत है? ग्रामीणों और जागरूक नागरिकों की स्पष्ट मांग है कि इन असामाजिक गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाई जाए और दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाए, ताकि क्षेत्र में शांति और युवा वर्ग का भविष्य सुरक्षित रह सके.