जनसंवाद डेस्क: 77 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर जन सेवा संघ ट्रस्ट की समाजसेवी सपना जी की स्वर्गीय माता जी के जयंती के उपलक्ष्य पर डेमकाडीह गांव में विलुप्त होते आदिवासियों समुदाय “सबर जनजाति” के बच्चों और उनके परिजनों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया और उन्हें उपहार दिया गया।
इसके साथ ही बच्चों के बीच सूखे खाद्य सामग्री ,पाठ्य सामग्री एवं खेल सामग्री (फुटबॉल, बैडमिंटन, कैरम बोर्ड, क्रिकेट बॉल) इत्यादि सामग्री का वितरण किया गया। झंडातोलन करने के उपरांत बच्चों के साथ मिलजुल कर नाच-गान एवं हर्ष उल्लास के साथ आजादी का उत्सव मनाया। इसके साथ साथ ही समाजसेवी सपना की स्वर्गीय माताजी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।
इस दौरान मुख्य रूप से काकुली दास, रंजन दास, प्रीती राव, अर्चना तिवारी, रीना कुमारी, अमीषा कुमारी, ज्योति कुमारी, अभिषेक कुमार, सूरज कुमार, सोनू दत्ता, प्रशांत सिन्हा, मिठू कुमार, कृष्णा मोहन, विशाल कुमार, राहुल कुमार, सूरज सिंह, बादल शर्मा, विक्की नायडू, कृष्णकांत कुमार, कुणाल शर्मा, अमन सिंह, रोशन झा, प्रकाश झा, आशीष घोष, मनीष मुखी, गोलू कुमार, सागर कुमार, प्रकाश शर्मा, आशुतोष तिवारी आदि शामिल थे।