जनसंवाद, जमशेदपुर: झारखंड मुक्ति मोर्चा पोटका प्रखंड कमेटी के निर्देशानुसार झामुमो सानग्राम पंचायत बूथ स्तरीय समीक्षा बैठक रायपुर में पंचायत अध्यक्ष नयन महापात्र की अध्यक्षता मे किया गया। इस बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे पोटका के विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे।
बैठक मे सर्वप्रथम सभी की उपस्थिति मे लोकसभा चुनावी मे मिले मत की समीक्षा किया गया। जिसके पश्चात विधानसभा चुनाव की तैयारी पर रणनीति बनायी गयी। यहां मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने कहा कि सानग्राम पंचायत प्रखंड मुख्यालय से सटा हुआ पंचायत है। इस क्षेत्र के विकास को उन्होंने हमेशा ही प्राथमिकता दिया है. यह पंचायत काफी जागरूक पंचायतों मे जाना जाता है।
उन्होंने कहा कि यहां वृहद जलापूर्ती योजना से घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने काम शुरू कर दिया गया है, तो उनके प्रयास से सानग्राम उउवि को प्लॉस टू मे उत्क्रमित किया गया है, जहां प्लॉस टू की पढ़ाई शुरू किया गया है। पोटका मे डिग्री कॉलेज की मांग पुरा करते हुये खाड़ियासाई मे आधारशीला रखा गया है, जहां डिग्री कॉलेज का निर्माण किया जायेगा। सभी से अपील होगा कि वह सरकार के योजनाओं की जानकारी जन-जन तक दें और उनका लाभ लें।
विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड सरकार वर्तमान मे मुख्यमंत्री बहन-बेटी (माई-कुई) स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के तहत सभी वर्गों की 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को हर महीने 1000 की आर्थिक सहायता देने का काम करेगी, जिसकी स्वीकृति प्रखंड द्वारा दिया जायेगा। आवेदन के लिये बहुत जल्द राज्य सरकार के द्वारा तिथि की घोषणा किया जायेगा, सभी बहन-बेटियों से अपील होगा कि वह योजना का लाभ लें।
बैठक मे प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरन, उपाध्यक्ष हितेश भकत, अब्दुल रहमान, वरीष्ट नेता रजनी सारंगी, सुरेश भंज ,बृहस्पति देव, सहदेव देव ,आंचल देव ,पंचानन पुराण, राजकुमार ,अभिराम धाल, विभीषण सरदार, लुगु हांसदा, रथ ज्योतिषी, कमल लोचन ,निधि राम सरदार , शेखर मिश्रा (ग्राम प्रधान ) पोद्दुलोचल ज्योतिषी, (ग्राम प्रधान )जमादार सोरेन, सुकुमार सरदार ,बबलू पात्रो, सहदेव भंजदेव अवनीकांत माझी आदि मौजूद थे।