जनसंवाद, जमशेदपुर (अमन कुमार ओझा): सोनारी स्थित आस्था स्पेस्टाऊन की रहने वाले प्लाईवुड कारोबारी रवि अग्रवाल की पत्नी मृतिका ज्योति अग्रवाल की गोली मारकर हुई हत्या मामले में पिता प्रेम अग्रवाल ने चांडिल थाना में दामाद पर साजिश रच कर हत्या करने का मामला किया दर्ज। चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी सुनील राजवाड़ ने बताया की शुक्रवार को कंडरबेड़ा के समीप हुई ज्योति अग्रवाल की गोली लगने से हुई मौत के मामले को लेकर एस. आई .टी. का गठन किया गया है जो उक्त हत्या कांड के हर पहलुओ पर अनुसंधान कर रही है। मृतिका ज्योति अग्रवाल पिता प्रेम अग्रवाल के द्वारा लिखित नाम दर्ज गोली मारकर हत्या का आरोपी मृतिका के पति रवि अग्रवाल को बनाया है। जिसमे साजिश रच कर हत्या का आरोप लगाया गया है। थाने में धारा 302, 120, सहित आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।
एस. आई. टी. में ये है शामिल – डी. एस.पी. सुनील राजवाड़, पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार, चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव, कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार, चौका थाना से बजरंग महतो। बता दे 6 मार्च को रौउड़ा निवासी युवक 19 वर्षीय कारण महतो, 11 मार्च बिमला महतो 57 वर्षीय की निर्मम हत्या का अभी तक उद्भेदन हो नही पाया है।