जनसंवाद, जमशेदपुर: अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के तत्वाधान में आयोजित होने वाले कारगिल दिवस समारोह में जमशेदपुर के वीरों का सम्मान किया जाएगा।रविवार को में 13 जुलाई को दोपहर साकची 01बजे कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की गई।
साकची में हुई समीक्षा बैठक में संगठन के महामंत्री जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाना और सम्मान करना है। कार्यक्रम का दायित्व निम्न प्रकार दिया गया। विशिष्ट सम्मान समारोह के अतिथि संबोधन राजेश पांडे करेंगे। सम्मान समारोह – दीपक शर्मा मनोज कुमार सिंह, सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक :उमेश शर्मा आदि करेंगें, साज-सज्जा :- सतेंद्र सिंह,डी एन सिंह आदि।
बैठक में उपस्थित सदस्य निरंजन शर्मा, मनोज कुमार सिंह, सुखविंदर सिंह, गौतम लाल, प्रवीण कुमार पांडे, बिरजू, अनुपम शर्मा, अमोद कुमार, धीरज कुमार सिंह, घनश्याम यादव ,जय प्रकाश, राजीव सिंह, सत्या प्रकाश, सतेंद्र सिंह, सिद्धनाथ सिंह आदि रहे।