खरसावां / Umakant Kar: कुचाई प्रखंड सभागार में सोमवार को बीडीओ सह एमओ साधुचरण देवगम ने कुचाई प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानदारों के साथ समीक्षा बैठक की उन्होंने बैठक में जनवरी-फरवरी महा का एनएफएस वितरण की जानकारी भी डीलरों से प्राप्त किया. वैसे डीलर जिनके दुकान में खाद्यान्न वितरण का प्रतिशत कम पाया गया उन्हें वितरण प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया गया.
वितरण प्रतिशत पूरा नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई. सभी डीलर से ई केवाईसी की भी उन्होंने समीक्षा किया. जिसका अभी तक ई केवाईसी पूरा नहीं हुआ है. उसकी सूची बनाकर जल्द ई केवाईसी करने का निर्देश दिया. बीडीओ सह एमओ साधुचरण देवगम ने आधार सीडिंग एनएफएसए ग्रीन कार्ड धोती साड़ी व समय पर गूगल मीट पर जोड़ने हेतु समीक्षा करते हुए सभी पीडीएस दुकानदारों को दिशा-निर्देश दिए. साथ ही वही लाभुकों को समय पर अनाज वितरण करने का निर्देश दिया बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ सह एमओ साधुचरण देवगम उप प्रमुख सुखदेव सरदार गोदाम प्रबंधक दीपक रंजन महतो बीसीओ निर्मल लकड़ा पूर्व मुखिया प्रतिमा देवी लखीराम मुंडा आदित्य सिंह देव महेश्वर महतो भुवनेश्वर मुंडा दीपक साहू आदि उपस्थित थे.