खरसावां / Umakant Kar : खरसावां सप्ताहिक हाट मैदान में जिला युवा कांग्रेस की बैठक जिलाध्यक्ष प्रेमेन्द्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 15 जुलाई से 16 अगस्त 2025 तक संगठन सृजन के तहत युवा कांग्रेस की सदस्यता अभियान चलाने व वोटिंग करने को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया. मौके पर प्रेमेंद्र मिश्रा ने बताया कि संगठन सृजन के तहत युवा कांग्रेस द्वारा ‘नेता बनो,नेता चुनो’ अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत खरसावां से जिला अध्यक्ष प्रत्याशी राजाराम पाड़ेया, खरसावां विधानसभा अध्यक्ष प्रत्याशी सुकलाल होनहागा, खरसावां प्रखंड अध्यक्ष प्रत्याशी सुभाष दिग्गी, कुचाई प्रखंड अध्यक्ष प्रत्याशी बरजू लोहार मैदान में है.
प्रेमेंद्र मिश्रा ने कहा कि जिला के तीनों विस क्षेत्र खरसावां,सरायकेला व ईचागढ़ से इस बार 50-50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस लक्ष्य को युवा कांग्रेस हर हाल में पूरा करते हुए पूरे जिले में डेढ़ लाख सदस्य बनाया जायेगा. बैठक में मुख्य रुप से राजा राम पाड़ेया, सुकलाल होनहागा, कन्हैयालाल सामड, सौरव तांती, विनीत सिंह, शंकर दिग्गी, कृष्णा बोयपाई, रविंद्र बोईपाई, रंजीत सोय, सुनील बिरुली, अनिकेत सोय, बीरेंद्र नायक,दीपक कुमार, प्रविन सिंह आदि उपस्थित थे.