जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): 1 जनवरी 2026 को खरसावां में आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम के शांतिपूर्ण एवं सफल आयोजन को लेकर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने पथ निरीक्षण भवन, खरसावां में विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया। बैठक के दौरान विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं, जिला प्रशासन एवं पुलिस बल के प्रति आभार व्यक्त किया।
विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि 1 जनवरी 2026 को खरसावां शहीद दिवस अत्यंत सादगी, श्रद्धा और शांति के वातावरण में संपन्न हुआ, जो गर्व और सम्मान की अनुभूति कराता है। उन्होंने दूर-दराज से आए उन सभी श्रद्धालुओं का हृदय से धन्यवाद किया, जिन्होंने शहीद स्थल पर पहुंचकर वीर सपूतों को नमन किया।
उन्होंने शांतिपूर्ण आयोजन, बेहतर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और अनुशासित व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस बल की सराहना की। साथ ही खरसावां शहीद स्मारक समिति के सदस्यों के समर्पण, अनुशासन और प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों से कार्यक्रम गरिमामय रूप से संपन्न हो सका।
समीक्षा बैठक के दौरान विधायक दशरथ गागराई ने विधानसभा क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं, शहीदों के सपनों के अनुरूप क्षेत्र के समग्र उत्थान और भविष्य की रणनीतियों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि खरसावां शहीद दिवस हमें उन बलिदानियों की याद दिलाता है, जिन्होंने मातृभूमि, जल-जंगल-जमीन और आत्मसम्मान के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। झारखंड के वीर शहीदों की स्मृति सदैव हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।
इस अवसर पर समाजसेवी बासंती गागराई, जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, केंद्रीय सदस्य सुधीर महतो, रजनी बानरा, लक्ष्मी तांती, यशोदा गोप, संजय प्रधान, सुमित्रा रविदास, कृष्णा प्रधान, भगत महतो, सुकरा महतो, प्रकाश महतो, यशवंत प्रधान, सनगी हेंब्रम, बबलू गोडसोरा, रंगबाज बेहरा, दशरथ महतो, खिरोद प्रामाणिक, राहुल सोय सहित कई जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित थे।















