जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां प्रखंड के कृष्णापुर गांव के टोला गोलमायसाई में घर के दीवार गिरने से दब कर मासूम बच्ची श्रद्धा नापित की मौत की सूचना पा कर पहुंचे तथा पीड़ित परिवार से मिल कर शोक संवेदना व्यक्त की. मृत बच्ची के पिता आनंद नापित समेत अन्य लोगों से मिल कर विधायक दशरथ गागराई ने पीड़ित परिवार से हासदे से संबंध में जानकारी ली.
विधायक दशरथ गागराई ने हादसे पर दुख जताते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया तथा ढाढस बंधाया.उन्होंने पिड़ित परिवार को सरकार की ओर से आपदा प्रबंधन विभाग से मिलने वाली मुआवजा जल्द से जल्द दिलाने का आश्वासन दिया.विधायक ने दूरभाष से खरसावां बीडीओ व सीओ से बात कर पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने को निर्देशित किया. मौके पर काफी संख्या में गांव के ग्रामीण मौजूद थे.