खरसावां / Umakant Kar : खरसावां शाखा परिसर में शुक्रवार को शाखा का 14 वां स्थापन दिवस मनाया गया. मौके पर बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी जोनल प्रबंधक मो अनवर जमाल, शाखा प्रबंधक नितेश राज समेत उपस्थित लोगों ने केक काटा. साथ ही बैंक की ओर से चलाये जा रहे स्कीम की जानकारी दी. इस दौरान डिप्टी जोनल प्रबंधक मो अनवर जमाल ने कहा कि विगत 119 वर्षों से बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों को बेहतर सेवा देती आ रही है. देशवासियों के प्रेम व विश्वास के कारण ही बैंक ऑफ इंडिया को 6ठा रैंक पर है. मो अनवर जमाल ने कहा कि आने वाले दिनों में बैंक का खरसावां शाखा भी ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सुविधा दोगी.
उन्होंने कहा कि बैंक से ऋण लेने वाले लाभुकों से ससमय किस्त भरने की अपील की. आने वाले दिनों में महिला उद्यम, एसएचजी समेत अन्य लाभुकों को ऋण देने की बात कही.बैंक की ओर से चलाये जा रहे स्कीम की जानकारी देते हुए लोगों से लाभ उठाने की अपील की.इस दौरान चार एसएचजी महिला समुहों में 10.5 लाख के ऋण का वितरण किया गया. एक किसानों को 50 हजार रुपये का केसीसी ऋण, दो एमएसएमई इंटरप्रेटर को चार लाख का ऋण दिया गया. साथ ही चार लाभुकों का ऋण समझौता कराया गया. इस दौरान मुख्य रुप से रौशन लाल रजक, सतीश पिंगुवा, पार्थो महापात्र, सुरज कुमार, बबिता हांसदा, बापी नायक, सेवानिवृत शिक्षक जय शंकर नंदा, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रेमेंद्र मिश्रा, सिद्धार्थ सिंहदेव आदि उपस्थित थे.