खरसावां / Umakant kar : कई दिनों से हो रहे लगातार बारिश में लगभग गरीब परिवार बेघर हो गए व उनका घर धंस गया। वहीं गुरुवार को विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव ने खरसावां विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षतिग्रस्त घरों का निरीक्षण किया. विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव ने बड़ा आमदा पंचायत खरसावां पंचायत के टुनियाबाडी में हुए क्षतिग्रस्त घरों का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों से मिला इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव ने ज्यादा क्षतिग्रस्त हुए घर परिवारों के लोगों को तत्कालीन सहायता पहुंचाने के लिए खरसावां के प्रखंड के अंचल अधिकारी को दूरभाष के माध्यम से क्षतिग्रस्त हुए इलाकों में बुलाया साथ ही विधायक प्रतिनिधि ने दूरभाष के माध्यम से खरसावां के प्रखंड विकास पदाधिकारी से दूरभाष के माध्यम से वार्तालाप करके तत्कालीन सहायता राशि पहुंचने के लिए निवेदन किया.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि ने बीडीओ व सीओ से कहा कि बारिश में हुए।क्षतिग्रस्त परिवारों को बहुत जल्द मुआवजा दिया जाए. ताकि व अपना घर को दोबारा स्थापित कर पाए इस दौरान खरसावां के अंचल अधिकारी कप्तान सिंहकू ने कहा कि सभी क्षतिग्रस्त हुए परिवारों का ज्ञापन जल्द से जल्द कार्यालय में देने का ग्रामीणों से अपील किया।ताकि समय पर सरकार के द्वारा मिलने वाले मुआवजा क्षतिग्रस्त परिवारों को मिल सके।विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव ने कहा कि खरसावां विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे पूरे विधानसभा से क्षतिग्रस्त हुए परिवारों ने विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी है. सूचना के आधार पर सभी पंचायत का भ्रमण करेंगे. विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव इस नोक कार्य में हमेशा साथ देते हुए प्रखंड सचिव सुरेश मोहंती विधायक प्रतिनिधि के साथ उपस्थित थे.