खरसावां / Umakant Kar : खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कुचाई के भुरकुंडा निवासी भारत सिंह मुंडा को झारखंड सरकार द्वारा आबुआः बीर आबुआः दिशुम के तहत अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वनो पर अधिकार की मान्यता) अधिनियम 2006, नियम 2008 के संशोधित नियम 2012 को सघन रूप से धरातल पर क्रियान्वयन करने के लिए खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कुचाई के भुरकुंडा निवासी भारत सिंह को खरसावां विधानसभा क्षेत्र का विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया गया.
साथ ही दिशा-निर्देष निर्गत किया गया है. सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को जिला स्तर पर सफल संचालन के लिए विधायक दशरथ गागराई व विधायक प्रतिनिधि भारत सिंह मुंडा ने जिला उपायुक्त नितिश कुमार सिंह को पत्र सौपा. जिला स्तरीय विभिन्न वनाधिकार कानून से संबंधित बैठक में श्री मुंडा ने हिस्सा लेकर दिशानिर्देश करेंगे. इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, प्रखंड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह मुंडा प्रखंड सचिव मुन्ना सोय मुखिया राम सोय,मुखिया करम सिंह मुंडा उपस्थित थे.