होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

खरसावां : मालगाड़ी हुई थी पटरी से पलटी, पीछे से आकर टकराई हावड़ा- मुम्बई मेल, सैकड़ो यात्री घायल, कई यात्री फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, video…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

खरसावां / Balram Panda: मंगलवार तड़के हावड़ा- मुम्बई मार्ग पर चक्रधरपुर डिवीजन के बड़ाबम्बो- राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटोबेड़ा गांव के समीप ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा- मुम्बई मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इसमें सैकड़ों यात्रियों के घायल होने की सूचना है.

video…

 

मिली जानकारी के अनुसार जो अपडेट सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक पोटोबेड़ा के समीप पोल संख्या 219 के समीप एक मालगाड़ी बेपटरी हुई थी इसी दौरान टाटानगर की ओर से आ रहे हावड़ा- मुंबई मेल टकरा गई. जिससे हावड़ा मुंबई मेल के चार बोगी छोड़ 18 बोगी बेपटरी हो गई. अभी भी पांच यात्री बोगी में फंसे हुए हैं. जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है. रेलवे के तमाम आलाधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं.

 

वहीं, सुरक्षित बचे यात्रियों को विशेष ट्रेन से चक्रधरपुर ले जाया गया है. जहां घायलों को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल एवं आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया है. इस हादसे में दो यात्रियों के मौत की सूचना मिल रही है. बताया जाता है की घटना के वक्त दोनों यात्री बाथरूम में थे उन्हें गैस कटर के सहारे बाथरूम से बाहर निकाला गया. इधर रेलवे ने चक्रधरपुर से खुलने वाले सभी पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया है. मौके पर पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला के उपायुक्त भी कैंप कर रहे हैं और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं.

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment