होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

खरसावां. झामुमो के पदाधिकारियों का अभिनंदन समारोह आयोजित आने वाले दिनों में संगठन को सशक्त बनाया जाएगा- गागराई…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

खरसावां / Umakant Kar : खरसावां के आदिवासी कला केन्द्र परिसर में गुरुवार को खरसावां जिला विस क्षेत्र से जिला समिति में पदाधिकारी बनाए नेताओं के साथ साथ झामुमो के नव गठित प्रखंड समिति के पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया. अभिनंदन समारोह में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि जिला व प्रखंड स्तर पर बनाई गई समिति संगठनात्मक दृष्टिकोण से आने वाले दिनों में बेहतर कार्य करेगी ऐसा उम्मीद है. उन्होंने कहा कि अभी से ही संगठन के कार्य में सभी को जुट जाना है. सभी समिति एक दूसरे को सहयोग करेंगे.

 

वहीं, विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के मान सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा. गागराई ने कहा कि आने वाले दिनों में झामुमो संगठन को और सशक्त बनाया जाएगा. जनता के आशा_आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी को मिल कर कार्य करना है. उन्होंने कहा कि सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने की दिशा में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कार्य करेंगे, ऐसा विश्वास है.

पार्टी की दी हुई जिम्मेवारी को कार्यकर्ताओं के सहयोग से पूरा करेंगे : डॉ शुभेंदु महतो

नव मनोनित जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो ने कहा कि पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेवारी को कार्यकर्ताओं के सहयोग से पूरा किया जाएगा. संगठन हित में पूरी तत्परता के साथ कार्य करेंगे. पार्टी अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन के दिशा निर्देश के अनुरूप कार्य करेंगे. सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर टीम भावना के साथ कार्य करेंगे. सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के लिए पार्टी के पदाधिकारी से लेकर एक एक कार्यकर्ता कार्य करेंगे. जल्द ही समिति का विस्तार किया जाएगा. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, बसंती गगराई ने झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, जिला उपाध्यक्ष संजय प्रधान, संगठन सचिव करम सिंह मुंडा, सह सचिव धनु मुखी समेत खरसावां विधान सभा क्षेत्र के अधीन आने वाले खरसावां भाग एक व दो, कुचाई, खूंटपानी, सरायकेला भाग दो तथा गम्हरिया भाग दो प्रखंड समिति के नव मनोनित पदाधिकारियों को माला पहना कर व अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया.

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुधीर महतो, रानी हेंब्रम, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, मुखिया करम सिंह मुंडा राम सोय अनुप सिंह देव, कलिया जामुदा, काली चरण बानरा, बासुदेव महतो,अरुण जामुदा, सुकरा महतो, खिरोद प्रामाणिक, रमेश महतो, सुरेश मोहंती, भगत महतो, प्रकाश महतो, धर्मेंद्र कुमार मुंडा, मुन्ना सोय, बबलू गोडसोरा आदि उपस्थित थे. मंच का संचालन अनूप सिंहदेव ने किया.

 

---Advertisement---

Leave a Comment