खरसावां / Umakant Kar : सरायकेला के सालडी गाँव में आयोजित करम पूजा महोत्सव में खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने विधिवत रूप से भाग लिया. यह आयोजन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता गणेश महाली के पैतृक गांव में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुआ.
विधायक गागराई ने करम डाली की पूजा अर्चना करते हुए क्षेत्रवासियों के लिए सुख, समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनता को करम पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा: “हम सभी अपनी परंपराओं और संस्कृति से गहराई से जुड़े हुए हैं. करम पर्व हमारी विशिष्ट संस्कृति, सभ्यता और जीवनशैली का प्रतीक है. यह पर्व भाई-बहन के अटूट संबंध, सामाजिक समरसता और प्रकृति के प्रति आस्था को दर्शाता है.”
उन्होंने आगे कहा कि हमारे पूर्वजों द्वारा सौंपे गए इन सांस्कृतिक मूल्यों और परंपराओं को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना हमारी साझा जिम्मेदारी है. महोत्सव में क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिससे माहौल उल्लासपूर्ण हो उठा.
उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, झामुमो नेता गणेश महाली, भोला महांती, भवेश मिश्रा, शंभू आचार्य, अभिनाश कवि, गणेश चौधरी, भुगलु सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन, लालबाबु सरदार, गुरमीत सिंह आदि शामिल थे.