खरसावां / Umakant Kar: विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां विस क्षेत्र के नुवागांव पंचायत के छोटा लुपुंग में करीब 25 लाख रुपये की लागत से बने आदिवासी संस्कृति एवं कला केन्द्र भवन का फीता काट कर उदघाटन किया.मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि हमारी सरकार कला, संस्कृति एवं सभ्यता के संरक्षण के प्रति गंभीर है. खरसावां विस क्षेत्र में करीब 137 जगहों पर आदिवासी संस्कृति एवं कला केन्द्र का निर्माण कराया जा रहा है. इनमें से अधिकांश केंद्रों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है.
विधायक ने कहा कि इन केंद्रों में ग्रामीण समय-समय पर सांस्कृतिक गतिविधायें आयोजित कर अपनी संस्कृति को आगे बढ़ा सकेंगे. इस दौरान मुख्य रुप से संजीव महतो, मुखिया ज्योतिश्री बोदरा,शिक्षक राजाराम सोरेन,महेंद्र हेंब्रम आदि मौजूद रहे.इससे पूर्व ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ विधायक दशरथ गागराई का स्वागत किया.