खरसावां / Umakant kar: खुंटपानी प्रखंड क्षेत्र के दोपाई पंचायत अंतर्गत दोपाई गांव में लघु सिंचाई विभाग के द्वारा जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट( DMFT) मद से सिकंदर घाट से मालती बोदरा घर तक बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास विधायक दशरथ गागराई के द्वारा विधिवत नारियल फोड़कर व शिलापट्ट का अनावरण कर किया गया. मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खरसावां विधानसभा क्षेत्र को विकसित करना मेरी प्राथमिकता है. चरणबद्ध तरीके से कार्य को पूरा किया जा रहा है.
वहीं, क्षेत्र में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं के प्रति हमारी सरकार सजग और गंभीर है। इन योजनाओं के पूरा होने से क्षेत्र में अवागमन की सुविधा बेहतर होगी जिससे विकास की संभावना बढ़ जाती है. और छोटे-छोटे रोजगार के अवसर मिलने लगते हैं. गांवों के विकास के लिए सड़क वह पुल पुलिया का होना बेहद जरूरी है. पूरे खरसावां विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाकर अवागमन को सुगम बनाया जा रहा है. इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई सांसद प्रतिनिधि साकारी दोंगो विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाडिया अशोक मुडरी जय सिंह बोदरा ज्योति बोदरा जोहन बांकिरा विरेन्द्र जामुदा आदि उपस्थित थे.