खरसावां / Umakant Kar: विधायक दशरथ गागराई ने राज्य सरकार से हरिभंजा पीएचसी में चिकित्सक समेत अन्य पदों पर पदस्थापना करने की मांग की है. उन्होंने शनिवार को विस में शून्य काल के दौरान इस मामले उठाया. विधायक ने पीएचसी का संचालन बेहतर तरीके से करने की मांग की है. पूर्व में इस पीएसची का संचालन आउट सोर्सिंग के माध्यम से किया जा रहा था. परंतु पिछले एक साल से भी अधिक समय से खरसावां के हरिभंजा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन का जिम्मा स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग के अधिन है. पिछले एक साल से भी अधिक से यह पीएचसी बगैर चिकित्सक के ही संचालित हो रही है. लोगों को इस पीएचसी का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है.
उन्होंने सरकार से पीएचसी मे डॉक्टर समेत सभी पदों पर पदस्थापना करने की मांग की है. मालूम हो कि हरिभंजा पीएचसी के लिये एक चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट, एक लैब टेक्नीशियन, एक क्लर्क, चार एएनएम, दो अनुसेवक के पद का सृजन किया गया है. परंतु यहां एक क्लर्क व दो एएनएम की ही पदस्थापना की गयी है, बाकी पद रिक्त पड़े हुए है. वर्तमान में अस्पताल में ओपीडी सेवा भी बाधित है. साथ ही अस्पताल में दवाओं से लेकर कर्मियों की भी भारी कमी है.