खरसावां / Umakant Kar: खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने शुन्य काल में झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन राज्य में जल्द करने का मामला सदन में उठाया है. विधायक दशरथ गागराई ने मांग करते हुए कहा है कि वर्ष 2016 के बाद से झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन अब तक नहीं किया गया है. जबकि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत इसे प्रतिवर्ष आयोजित किया जाना है.
वर्तमान में झारखंड राज्य के एक लाख से अधिक छात्र इस परीक्षा में शामिल होने का प्रतीक्षा कर रहे हैं. विधायक दशरथ गागराई ने सदन के माध्यम से सरकार से यह मांग किया है कि झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन शीघ्र किया जाए.