जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): जिला स्तरीय वन समिति के विधायक प्रतिनिधि वरत सिंह मुंडा की माता जी के श्राद्ध कर्म का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्राद्ध कर्म में खरसावां विधायक दशरथ गागराई अपनी धर्मपत्नी एवं समाजसेविका बासंती गागराई के साथ पहुंचे। उन्होंने माताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। विधायक दंपत्ति ने परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखने की बात कही।
श्राद्ध कर्म में स्थानीय समाजसेवी, ग्रामीण प्रतिनिधि और सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए। सभी ने माताजी के व्यक्तित्व और उनके द्वारा समाज में निभाई गई भूमिका को याद किया। श्रद्धांजलि सभा के दौरान गमगीन माहौल रहा और हर किसी ने उन्हें सरल, ममतामयी और प्रेरणादायी व्यक्तित्व के रूप में स्मरण किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि परिवार के दुख की इस घड़ी में पूरा समाज साथ खड़ा है। माताजी का आशीर्वाद और उनकी शिक्षाएं हमेशा परिवार व समाज को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती रहेंगी।