जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां के विभिन्न गांवो में पक्की नाली,स्नानघाट और जाहेरस्थान घेराबंदी कार्य का शिलान्यास और उदघाटन किया। खरसावां विधायक ने विधायक योजना (टीएसपी) योजना के तहत निर्मित खरसावां के लोसोदिकी बडा तलाब और बुजूसाई एक-एक स्नान घाट और अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति,अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा गोपालपुर व उधड़िया में निर्मित जाहेरस्थान घेराबंदी कार्य एवं तीन स्नान घाट का उदघाटन किया।
वही अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति,अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा पोटोबेड़ा में जाहेरस्थान घेराबंदी और 250 फीट पक्की नाली निर्माण कार्य, कृष्णापुर में गांधी चबूतरा व शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़ कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया।
मौके पर श्री गागराई ने कहा कि खरसावां के बिकास के लिए सहभागिता जरूरी है। विकास कार्य ग्रामीणों के देखरेख में गुणवत्तापूर्ण करे। उन्होने कहा कि जाहेरास्थान एक धार्मिक स्थल है। जिसकी सुरक्षित रखना समाज का कर्तव्य है। इस दौरान ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी मुलभूत समस्याओं से अवगत हुए। साथ ही मुलभूत समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
इस दौरान मुख्य रूप से समाजसेवी बासंती गागराई, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, अरूण जामुदा, कृष्णा प्रधान, कोंदो कुंभकार, अजय सामड, चिंतामणी महतो, शंकर लोवादा, शिक्षक मनोज गागराई, शचि प्रधान, राधेश्याम महतो, सीताराम महतो, रानी बानरा, मंटू प्रधान, रंगबाज बेहरा, दशरथ महतो, यशवंत प्रधान आदि उपस्थित थे।