जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड संसाधन केंद्र के नव पदस्थापित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संजय कुमार जोशी का मंगलवार को बीआरसी कर्मी, आदर्श मध्य विद्यालय के शिक्षक और सहायक अध्यापकों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सभी ने संयुक्त रूप से प्रखंड संसाधन केंद्र कुचाई में उन्हें गुलदस्ता व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बीइईओ संजय कुमार जोशी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि — “शिक्षा के क्षेत्र में कुचाई का सर्वांगीण विकास सभी के सहयोग और सहभागिता से ही संभव है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना प्रत्येक शिक्षक का दायित्व और कर्तव्य है।”
उन्होंने शिक्षकों से विद्यालयों की साफ-सफाई, समयपालन और मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया ताकि बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
मालूम हो कि बीइईओ संजय कुमार जोशी पहले ईचागढ़ प्रखंड में कार्यरत थे और जनवरी 2022 से कुचाई का प्रभार भी उनके पास था। लगभग दो माह पूर्व उन्हें प्रभारमुक्त किया गया था, किंतु अब पुनः कुचाई में स्थायी रूप से तबादला हुआ है।
उन्होंने कहा कि कुचाई में शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षक-प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित कर शिक्षा को और सशक्त बनाया जाएगा।
इस अवसर पर बीपीओ नाथो महतो, लेखापाल कृष्णा महतो, बीआरपी मिहीर कुमार दास, दयाल लेट, दैयतारी लेंका, साधुचरण महतो, तिलोक महतो, कुशल सिंह सोय, रूद्र प्रताप महतो, बासुदेव महतो, श्रीकांत महतो, विरेंद्र कुमार सोय, उमेश सोय समेत कई शिक्षक व शिक्षाकर्मी उपस्थित थे।